ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा: सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की दवा

ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा: सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की दवा

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस इस समय पूरे दुनिया में फैल चुका है और इसका असर इतनी तेजी से फैल रहा है कि लोग इससे अब डरने लगे हैं। वहीं इसकी कोई दवा ना बन पाना भी लोगों में भय का कारण होता जा रहा है। इसके मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए अधिकतर देश लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग इसकी दवा खोजने में लगा है। फिलहाल अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ब्रिटेन इसमें सफलता पा सकता है। दरअसल सर्वाधिक प्रभावित देशों में ब्रिटेन भी शामिल है। ऐसी स्थिति में वहां के वैज्ञानिक इस पर शोध में जुटे हैं और उन वैज्ञानिकों का मानना है कि जल्द ही इसकी दवा खोजी जा सकती है।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

अब ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैक्सीनोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए गिलबर्ट ने वैक्सीन के सितंबर तक आ जाने का दावा करते हुए कहा कि हम महामारी का रूप लेने वाली एक बीमारी पर काम कर रहे थे, जिसे एक्स नाम दिया गया था।इसके लिए हमें योजना बनाकर काम करने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि ChAdOx1 तकनीक के साथ इसके 12 परीक्षण किए जा चुके हैं। हमें एक डोज से ही इम्यून को लेकर बेहतर परिणाम मिले हैं, जबकि आरएनए और डीएनए तकनीक से दो या दो से अधिक डोज की जरूरत होती है। प्रोफेसर गिलबर्ट ने इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो जाने की जानकारी दी और सफलता का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी एक मिलियन डोज इसी साल सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें-

आयुर्वेद और होम्योपैथ के तरीकों से बढ़ाएं इम्यूनिटी, कोरोना से बचने में मिलेगी मदद

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।